व्यापारी संगठित हो नही तो बंद नहीं होगा उनका शोषण- संदीप पांडे

Spread the love

SPOT LIGHT 24

कानपुर

रिपोर्ट -हरीओम


कानपुर नगर, कानपुर ग्रामीण उधोग व्यापार मंडल बंसल गुरूद्वारा इंदिरा नगर, मकडी खेडा उधेाग व्यापार मंडकल की इकाई का शपथग्रहण समारोह ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें उन्होने पद और गोपनीयता की शपथ संपूण्र नवगठित कार्यकारिणी को दिलाई।
शपथ ग्रहण में अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि पटेल, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, अनुराग दीक्षित महामंत्री, मो0 शोएब कोषाध्यक्ष, शहदात मंत्री, आनन्द यादव उपाध्यक्ष सुमित सरकार संगठन मंत्री, मो0 रईस प्रमुख मंत्री, अनंत शुक्ला संयुक्त मंत्री, अनिल शर्मा मंत्री, महेश सविता प्रचार मंत्री ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि व्यापारियों की ताकत संगठित होकर रहने में है। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा अपनी जगह है लेकिन व्यापारिक प्रतिष्ठान में व्यवहार नही खराब होना चाहिये। हमें एक दूसरे के काम आना व मदद करनी चाहिये। कहा यदि किसी भी व्यापारी का शोषण हो रहा हो तो हमें संगठित होकर आवाज उठानी चाहिये। संगठन व्यापारियों को संगठित करने में पूरे ग्रामीण क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य हो रहा है और व्यापारी भाइयों को उनकी ताकत का एहसास कराने का कार्य कर रहा है। इंदिरा नगर में वयापारियों का उनके मकान मालिकों द्वारा उत्पीडन की समस्या पर जल्द बैठक कर निस्तारण का काम किया जायेगा। कार्यक्रम में इंद्रानगर मकडी खेडा व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह के रूप में तोप भेंट की व कहा कि आप इस तोप से क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन युवा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह राजावत ने किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी, सौरभ मिश्रा, राज राठौर, अखिलेश अवस्थी, अमीर सिंह, पंकज गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, राहित यादव, लकी वर्मा, नीरज गुप्ता दुर्गेश गुप्ता, रामबाबू तिवारी, मोनू, रमन, अनिल शुक्ला आदि मौजूद रहे।