पंचायत चुनाव में फर्जी जाति प्रमाणपत्र प्रयोग कर चुनाव जीतने के विरोध में प्रदर्शन

Spread the love

SPOT LIGHT 24

फाजिल्का (पंजाब)

रिपोर्ट -रंजीत सिंह /सुरेन्द्र सिंह

        जिला फाजिल्का के गांव टाहली वाला में बीते दिनों हुए सरपंची के इलेक्शन में जेतू उम्मीदवार पर धोखाधड़ी करके इलेक्शन करने के आरोप लगे हैं गांव निवासियों ने इकट्ठे होकर फाजिल्का प्रशासन व गांव की विजेता महिला सरपंच बेअन्त कौर पर धोखाधड़ी से शेडूल कास्ट का जाली सर्टिफिकेट बनाकर इलेक्शन लड़ने के आरोप लगाए हैं जबकि महिला व उसका पति कंबोज जाति से संबंध रखते हैं और कंबोज जाति बैकवर्ड क्लास में गिनी जाती है
        आज  टाहली वाला गांव में इकट्ठे हुए गांव निवासियों ने विजेता सरपंच बेअन्त कौर व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी की और उनके गांव में दोबारा इलेक्शन करवाए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र की पत्नी  बेअन्त कौर जो कंबोज बिरादरी से संबंध रखते हैं उन्होंने शेड्यूल कास्ट का जाली सर्टिफिकेट  बना कर फाइल भरी थी तो उन्होंने फाजिल्का जिला प्रशासन को इसकी शिकायत दर्ज करवाई तो किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी शिकायत पर राजनीतिक दबाव के चलते ध्यान नहीं दिया जिसके चलते यह महिला ने चुनाव लड़ा और 57  वोटों से जीत प्राप्त की गांव निवासियों व  इनके विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले बलजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि महिला का पति पिछड़ी जाति से संबंध रखता है जबकि उन्होंने शेड्यूल कास्ट में सर्टिफिकेट बनवाकर गलत ढंग से अपनी पत्नी को चुनाव लड़या है उन्होंने फाजिल्का प्रशासन व चुनाव आयोग से इसकी निष्पक्ष जांच करवा कर चुनाव दुबारा करवाए जाने की मांग की है
           30 दिसंबर को हुए चुनावों में भी देर रात 1:00 बजे तक चुनाव का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया था तो हमारे द्वारा उस दिन भी कवरेज की गई थी जब इन गांव निवासियों ने चुनाव वाले स्थान पर स्कूल के गेट के आगे धरना लगाया हुआ था तो पुलिस व सिविल प्रशासन इनको हटाने में लगे हुए थे और इनकी मांग थी कि यह सारा कुछ राजनीतिक दबाव के चलते उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है तब भी पुलिस ने वहां अपना बल प्रयोग करके इनको हटाया था और आज फिर इन लोगों ने उसी बात को लेकर दोबारा प्रदर्शन किया है आप उस रात की तस्वीरें भी देख सकते हैं जब इन लोगों ने स्कूल के गेट के आगे रात को 1:00 बजे धरना लगाया था तब जिला फाजिल्का के एसडीएम सुभाष खटक भी रात को आए थे और उन्होंने दोबारा गिनती करवा कर महिला सरपंच को 57  वोटों से विजई बताया था