कल आबिद रज़ा पूर्वमंत्री आज़म खान साहब के नेतृत्व में बनारस में करेंगे अहम मीटिंग

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

पूर्वमंत्री आबिद रज़ा पूर्व केबीनेट मंत्री आजम खान साहब के नेतृत्व में मशवराती कॉउंसिल ऑफ इंडिया व मिशन मुस्लिम राजनैतिक जागरुकता की अहम बैठक कल बनारस में करेंगे। इस मीटिंग में बनारस के आस पास के जिलों के मुस्लिम जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग की तैयारी के लिए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा बनारस पहुंचे हैं। बनारस पहुँचने पर आबिद रज़ा का पूर्वमंत्री शकील अहमद व उनके साथियों ने जोरदार स्वागत किया।

मीटिंग पूर्व राज्यमंत्री शकील अहमद के आवास पर होगी जो अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। आबिद रज़ा आज शकील अहमद के साथ कल की बैठक की रूप रेखा तैयार करेंगे। यह बैठक आज़म खान की अध्य्क्षता में होगी। इस बैठक में कई अहम राजनैतिक फ़ैसले हो सकते है।

इस बैठक को राजनैतिक दृश्टिकोण से इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। इसलिये इस बैठक का सियासी सन्देश उत्तर प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश मे जाएगा। इसलिये सभी राजनैतिक लोगो की नज़र इस बैठक पर टिकी हुई है।

यहां आपको यह भी बता दे कि पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने माह अगस्त 2018 से मुस्लिमो के हक में “मिशन मुस्लिम राजनैतिक जागरुकता” चलाया है।जिसकी आबिद रज़ा बदायूँ, अयोध्या, मेरठ में मीटिंग करके अपनी कौम को जागरुक करने का काम कर रहे है। एवं जगह जगह जाकर मिशन मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता के सदस्य बना रहे है।