SPOT LIGHT 24
कानपुर
रिपोर्ट -हरीओम गुप्ता
पदाधिकारियों को जोश के साथ होश में काम करने की सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने दी नसीहत, किया कानपुर ग्रामीण जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
कानपुर नगर, कछियाना बरसाइतपुर, जीटी रोड पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रथम मासिक बैठक आहूत हुई तथा जनसंपक कार्यालय का उदघाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं कानपुर मडल प्रभारी प्रसपा रघुराज सिह शाक्य ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उ0प्र0 में भविष्य के गठबंधन की संभावनाओं को देखते हुए सबसे पहले प्रसपा कानपुर नगर ग्रामीण के संगठन बूथ तक ले जाना अति आवश्यक है। हर बूथ पर एक प्रभारी व 11 सदस्य रखे जायेगे। भाजपा की मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा प्रदेश में काननू व्यवस्था का बुरा हाल है तथा सरकार पूरी तरह से हर प्रकार से फेल नजर आ रही है यह एक दूसरे को लडाने की बात कते है और जनता को सुनहरे सपने दिखाते है।
क्हा सभी कार्यकर्ता अपनी तैयारी इस ढंग से करें कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर हम चुनाव मैदान में उतरने की स्थिति में हो। जनता का भाजपा सरकार से विश्वास उठा हुआ है। वहीं कहा समाजवादी विचारधारा के लोग जिन्हे समाजवादी पार्टी ने सम्मान नही दिया उनको शिवपाल सिंह ने सम्मान देने का काम किया है उन्होने यह भी कहा कि यह आखिरी मौका है, जनता के पास जो एक धर्म निरपेक्ष सरकार अपने वोट की चोट से बना सकती है। जिलाध्यक्ष शिव मोहन सिंह ने कहा समाजवादी सिपाही एक दत के नीचे एकत्र हो रहे है कहा सोशल मीडिया सेल के लोग प्रचार एवं प्रसार के लिए प्रभावी रणनीति के साथ भाजपा की करतूत जनता के सामने लाये। इस दोरान नए बनाए गऐ पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गयी। कहा समाजवादी र्पाअी एवं अन्य पार्टियों के उपेक्षित कार्यकर्ता व बडे पदाधिकारी उनके संपर्क मेें है जो प्रसपा में शामिल होना चाहिते है। प्रदेश नेतृत्व से मिलकर उन बउे चेहरों को जल्द शामिल किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने प्रतिमाह होने वाली बैठकें की तिथियां घोषित की तथा कहा सभी बैठको विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी। बैठक का संचालन जिला महासचिव, प्रवक्ता सचिन वोहरा ने किया। इस अवसर पर हरी प्रसाद कुशवाहा, श्याम भदौरिया, अभिनन्दन भदौरिया, संदेश त्रिपाठी स्वामी, मीतू भाटिया, शिवपााल सिंह फैंस एसो0 के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चैबे, सुनील शुक्ला, माहम्मद शमी खान, चै0 प्रदीप यादव, अमित भाटिया, मो0 शकील, अजय त्रिपाठी, महेश यादव, महेंद्र सिंह तोमर, नूरी मलिक, अरूण यादव, जि0 उपाध्यक्ष राजेश सिंह यादव, जि0 महासचिव यामीन खान, जि0 सचिव मो0 शमीम मंसूरी, रियाज अंसारी, योगेंद्र सिंह, रवि चंदेल, संजय प्रजापति आदि मौजूद रहे।