SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
02 जनवरी।

राज्य महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ की सदस्य रामसखी कठेरिया द्वारा पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस, में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 17 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें कविता पत्नी संजीव कुमार, किरन पत्नी गुडडू, गीता पत्नी परवेष, किरन पत्नी सुनील, रेखा पत्नी गोपाल, षोभा पत्नी संजीव पाल, उर्मिला पत्नी स्व0 मुन्ने, लता पत्नी राजीव, ममता पत्नी प्रषान्त, राखी पत्नी रीतेष, भारती पुत्री राबिन्सन, वर्शा, राजकुमारी पत्नी राकेष, मीना पत्नी अमर सिंह निवासीगण ने सामूहिक रूप से षिकायत की कि उन्हे महिला ठेका सफाई कर्मचारियों के रूप में दो माह का वेतन नहीं दिया गया तथा बिना सूचित किये सेवा से मुक्त कर दिया गया।
बुधवार को षिकायतकर्ता अफसाना पत्नी मो0 यामीन निवासी मो0 कटरा बिसौली, सुनीता पत्नी सर्वेष निवासी थाना सिविल लाइन , ऊशा कुमारी सहायक अध्यापिका प्रा0वि0 चॉदपुर निठाया विकास खण्ड इस्लामनगर , ममता मिश्रा पत्नी प्रमोद कुमार निवासी मालगोदाम रोड सिविल लाइन , सुशमा चौहान निवासी ग्राम नवीगंज थाना उसांवा , फूल कुमारी पत्नी भाय सिंह निवासी ग्राम खैरपुरा थाना मूसाझाग , सीमा पत्नी स्व0 राजीव कुमार षर्मा निवासी सैफपुर थाना उघैती , रेषा देवी पत्नी स्व0 राममूर्ति सिंह निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना सिविल लाइन , जयदेवी षास्त्री पुत्री चुन्नी लाल मौर्य निवासी बिल्सी रोड इस्लामनगर, हाषमीन पत्नी मेहदी हसन निवासी ग्राम बसोमा थाना उझानी, नीलम वर्मा पत्नी ब्रिजेष वर्मा निवासी मो0 कटरा ब्रहमपुर थाना कोतवाली , दुर्गेष कुमारी पत्नी सूरज पाल निवासी षिव नगर चिडिया घेरा थाना इस्लामनगर , हुकुम सिंह पुत्र किषन लाल निवासी ग्राम धरेरा थाना उघैती जिला , कसीम उर्फ फारूकी पुत्र षमी उददीन फारूकी थाना गुन्नौर जनपद सम्भल, ब्रिज पाल निवासी ग्राम खिरिया रहलू थाना अलापुर सहित विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित कुल 17 प्रार्थना पत्र दिये। सभी पीड़ित महिलाओं की समस्या को सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण का आवष्वसन दिया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से रमाकान्त षर्मा सरंक्षण अधिकारी , डॉ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह एस0पी0आर0ए0 , सी0ओ0 सिटी, एस0एच0ओ0 महिला थानाध्यक्ष , 181 आषा ज्योति केन्द्र की सुगमकर्ता, डी0सी0पी0यू0 स्टॉफ इत्यादि उपस्थित रहे।