SPOT LIGHT 24
शिमला
29 दिसम्बर, 2018
मुख्य सचेतक एवं जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेन्द्र बरागटा ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा करार देते हुए कहा कि एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरम्भ किए हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मध्यनजर रखकर मुख्यमंत्री ने अपने पहले ही बजट में बजट प्रावधान के साथ 30 नई योजनाओं को आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक वर्ष का उपलब्धियों भरा सफल कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति व विकास के पथ पर अग्रसर है।
बरागटा ने कहा कि गत दिवस विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाई, नावर सहित जिले के विकास के लिए अनेक सुझाव दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिमला, सोलन तथा सिरमौर जिले में किसी उपयुक्त स्थान पर हवाई अड्डा स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा स्थापित होने से इन जिलों में पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ौतरी होगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे व जिले के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होने में भी सहायता मिलेगी।
उन्होंने शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में एक बढ़ा स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया तथा साथ ही क्षेत्र में एक बागवानी संस्थान स्थापित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि जिले के ऊपरी क्षेत्र में बड़ा स्वास्थ्य संस्थान खुलता है तो लोगों को अपनी उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी नहीं आना पड़ेगा और लोगों को उनके घरद्धार के निकट ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे इस बड़े अस्पतालों में आने वाले मरीजों की भीड़भाड़ भी कम होगी।
उन्होंने बैठक में जिले को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के दयोरी घाट में पैराग्लाईडिंग आरम्भ की जाए और साथ ही क्षेत्र में हैलीपैड भी बनाए जाए, जिससे जिले में आने वाले पर्यटकों को साहसिक पर्यटन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने जिले के हाटू मन्दिर को बागी व रतनाड़ी से जोड़ने के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने गिरी गंगा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा क्षेत्र में हैलीपैड स्थापित करने को भी कहा।
बरागटा ने कहा कि जिले के लोगों की आर्थिकी का मुख्य साधन बागवानी है। ऐसे में जिले में बागवानों की सुविधा के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जानी चाहिए तथा क्षेत्र की पराला मण्डी को और विकसित करने के साथ-साथ क्षेत्र में अधिक संख्या में कोल्ड स्टोर स्थापित किए जाने चाहिए।