इंटेलिजेंस और एसटीएफ ने एक सांझे ऑपरेशन के दौरान 3 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर 1 किलो 800 ग्राम हेरोइन पकडी

Spread the love
SPOT LIGHT 24
फाजिल्का
28 दिसम्बर
                 जिला फाज़िलका में काउंटर इंटेलिजेंस और एसटीएफ ने एक सांझे ऑपरेशन के दौरान 3 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए इन तीनों नशा तस्करों से 1 किलो 800 ग्राम हेरोइन के 18 पैकेट बरामद हुए हैं ।
          सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ जहां काफी सख्ती की गई है लेकिन नशा तस्करों के हौसले फिर भी इतने बुलंद हो चुके हैं कि आए दिन नशा तस्करों द्वारा बड़ी से बड़ी खेप पाकिस्तान से मंगवाई जा रही है एक तरह जहां पंजाब पुलिस भी हाईटेक हुई है वहीं नशा तस्करो ने भी बदलते जमाने के साथ तस्करी की नई टेक्निक अपनानी शुरू कर दी गई है जिहा फाजिल्का में पकड़े गए नशा तस्करों ने माना कि वह सोशल मीडिया व्हाट्सएप कॉलिंग और व्हाट्सएप के द्वारा हेरोइन की खेप पाकिस्तान से मंगवाते थे जिसके बदले उन्हें लाखों रुपए मिलते हैं लेकिन यह नशा तस्कर चाहे कितनी भी सफाई से काम करें लेकिन कानून की नजरों से बच पाना काफी मुश्किल है जिसके चलते आज ऐसे ही नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए पंजाब पुलिस की एसटीएफ और काउंटर इंटेलिजेंस के सांझे ऑपरेशन के दौरान हीरोइन की खेप की बरामदगी की गई है ।
          जहां पकड़ी गई इस हेरोइन संबंधी जानकारी देते हुए एसटीएफ के आईजी नरेंद्र पाल सिंह रूबी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हमें इन तीन लोगों पर शक था तो हमने इनको बाइक से जाते हुए गिरफ्तार किया तो इनकी निशानदेही पर हमें फेंसिंग के उस पार से 18 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए हैं जिनका कुल वजन 1 किलो 800 ग्राम के करीब है उन्होंने बताया कि यह तीनों लोग पाकिस्तान के तस्करों से संबंध रखते हैं जो इन्होंने अपने व्हाट्सएप नंबर से कॉल और व्हाट्सएप करके हेरोइन की खेप मंगवाई थी जिसकी गुपत सूचना मिलने पर हमने इन लोगों को गिरफ्तार कर इनकी निशान देही से यह हेरोइन की बरामदगी की है उन्होंने बताया कि यह तीनों लोग एक राधा स्वामी डेरे में छुपे हुए थे जहां हमने इनको गिरफ्तार किया है और हेरोइन फेंसिंग के उस पार गांव जस्सो के गांव से बरामद की गई है इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इनको कल् पेश अदालत किया जाएगा जहां अदालत से इनका रिमांड हासिल कर इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी जिसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते है ।