SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह
उन्नाव। जनपद के गणेश मण्डपम गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में आरोपित शशी सिंह के पुत्र नवीन सिंह ने विगत अप्रैल माह में हुए मामलों में देश की सबसे बड़ी जाच एजेंसी सी बी आई पर ही घटना के न्यायालय में जाने के बाद जाच टीम पर पक्ष पात करने का आरोप लगाया ।
नवीन ने कहा कि पीड़िता व उसके परिजनों ने सभी गलत दस्तावेज जाच में दिए जिसे जाच टीम ने शामिल कर लिया पर उसकी जांच करना जरूरी नही समझा।
हमारे तरफ से जितने भी सबूत के तौर पर साक्ष्य सी बी आई के सौपे गए उनकी जांच करना जरूरी नही समझा ।
शैफाली द्वारा जन्म तिधि प्रमाण पत्र रायबरेली के एक विद्यालय का लगाया जिसे विद्यालय के प्रिंसिपल ,एवं बी एस ए द्वारा फर्जी करार दिया दस्तावेज में साइन व मोहर को ही फर्जी बता दिया।
जनपद के माखी थाना कांड मामले में दर्जनों मुकदमो में जेल काट रहा महेश सिंह पर मुकदमा दर्ज।
रेप पीड़िता शैफाली सिंह व रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह पर कोर्टे में जालसाजी व फर्जी मार्कसीट में जन्म तिथि में फर्जीवाडा करने के मामले में कोर्टे के आदेश से माखी थाने में मुकदमा 419, 420,467,468,471 की संगीन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा।
मैं नवीन सिंह पुत्र 9 महीने से जेल में बन्द सह अभियुक्ता शशि सिंह के कोर्टे में एक याचिका डाली थी जिस पर कोर्टे के आदेश से माखी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ ।