मिलावट खोरी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की छापामारी

Spread the love

 SPOT LIGHT 24

फाजिल्का

रिपोर्ट -ऱंजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह

          मुनाफाखोरी के लालच के चलते कुछ लोगों द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा जिसके खिलाफ फाजिल्का स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावट खोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज फाजिल्का की मलोट रोड पर पड़ती 3 डेयरियों पर छापेमारी की गई जहां इस डेयरियों पर बेचे जा रहे हैं देसी घी, मक्खन और दूध के सैंपल लिए गए ।
       जहां इस छापेमारी के दौरान पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी कमलप्रीत सिंह ने बताया कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत उनके द्वारा खाद्य पदार्थों की चेकिंग की जा रही है जिसके तहत इन डेयरी चालकों द्वारा बेचे जा रहे दूध से बनने वाले उत्पादों की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत महीने भर में 18 सैंपल भर जा चुके हैं और आज की चेकिंग के दौरान भी 5 सैंपल भरे गए हैं उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान पिछले कई हफ्तों से चलाया जा रहा है जिसके तहत उन्होंने आज मलोट रोड पर पड़ती 3 डेयरियों पर चेकिंग की गयी है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा उन्होंने बताया कि आमतौर पर देसी घी में वनस्पति तेलों की मिलावट की जाती है जिससे देसी घी की क्वालिटी में फर्क पड़ जाता है उन्होंने बताया कि आज भरे गये सैंपलो को लबोंट्री में चेकिंग के लिए भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि इनमें से अगर किसी सैंपल में कोई कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी वहीं सरकार द्वारा खुले में मिर्च मसालो खुले में बेचने पर रोक लगाए जाने के बावजूद भी बाजारों में दुकानदारों द्वारा खुले में मिर्ची मसालो की बिक्री होने सबंधी उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि खुले में मसालों की बिक्री के खिलाफ उनके द्वारा अलग अलग यूनियनों से मीटिंग कर उन्हें अवेयर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर फिर भी उन्हें कोई शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
  वही इस संबंधी डेयरी चालक विनोद कुमार से बात की तो उसने कहा कि उनके द्वारा करीम से देसी घी तैयार कर बेचा जाता है और चेकिंग करने आई टीम का यह रोजाना की चेकिंग का हिस्सा है उसने कहा कि उनके द्वारा बेचा जा रहा माल बिल्कुल सही क्वालिटी का है ।