SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, पीपीएन महाविधालय के मनोविज्ञान विभाग में सटेटिस्किस पैके आॅफ साइंसेज विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन प्राचार्य डा0 आईजे सिंह ने किया तथा मुख्य वक्ता एवं संचालक उसामा ग्यास सैयद ने किया।
उसामा ने कार्यशाला में आए समस्त प्रतिभागियों को एसपीएसएस की तकनीकी विशेषताओं का प्रभावी रूप से प्रशिक्षण दिया। इस प्रक्रिया के माध्यम से समाज विज्ञान के शोध के आकडों को परिशुद्ध एवं सटीक तरीके से विश्लेषित कियाा।। कार्यशाला में पीपीएन एवं अन्य काॅलेजों के प्रवक्ताओं ने भी प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में विभागध्यक्ष डा0 आभा सिंह के संचालन में लगभग 40 छात्र छात्राये कार्यशाला से लाभान्वित हुए। कार्यशाला में डा0 श्वेता त्रिपाठी, डा0 रश्मि मिश्रा, डा0 रिजवान, एवं अन्य विभागों के अध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में डा0 रिजवाना द्वारा धन्यचाद ज्ञापित किया गया।