SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, किसान दिवस हर वर्ष 23 दिसम्बर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चै0 चरण सिंह के सम्मान में मनाया गया है और इस अवसर पर एक आयोजन के अंतर्गत बीकेटी द्वारा किसानो को शिक्षित करने और उत्पादकता को बढाने हेतु बीकेटी क्लिनिक्स की शुरूआत की गयी है।
कार्यक्रम में बताया गया कि आधुनिक कृषिण के लिए देखभाल, ध्यान एवं कई विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति जरूरी है। बीकेटी का लक्ष्य किसान के काम को यथासंभव अरामदेह एवं सुरक्षित बनाना है और लगातार उत्पादकता को बढाना है, जिसप बीकेटी नजदीक से मुख्य समस्याओं पर नजर रखती है और ठोस समाधान तलाशने पर जोर देती है। कहा गया किल्निक्स का उददेश्य किसानों को उनके ट्रैक्टर्स के परिचालन एवं रखराखाव के बारे में प्रशिक्षित करना है साथ ही क्लिनिक में ऐसे व्यापक विषय शामिल होंगे जो किसानों के जीवन पर प्रभाव डालते है जैसे मृदा परिक्षण, जैव विविधता, खाधान्न सुरक्षा और प्रेसिजन फार्मिंग। इस अवसर पर राजीव कुमार ने कहा कि हम किसानो की मदद कर सकेगे इसकी शुरूआत के लिए किसान दिवस से बेहतर कौन सा दिन हो सकता है। कहा कि हम किसानो की दैनिक उत्पादकता बढाना चाहते है। यह छोटा कदम है लेकिन उम्मदी है कि हम अगले वर्ष इसे पूरे देश में फैला सकेंगे।