SPOT LIGHT 24
बदायूं
20/12/2018
आज सुबह जल्दी जनपद बदायूं की तहसील दातागंज की ग्राम पंचायत खेडाजलालपुर के मजरा मल्लाह नगला के उचित दर बिक्रेता दिगम्बर सिंह द्वारा कालाबाजारी करने राशन से भरी ट्राली उसैत को बिक्री हेतु जाने की सूचना उपजिलाधिकारी कार्यालय को फोन पर दी गई।
जिसके संदर्भ में पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी तथा पुलिस के सहयोग से कथित ट्राली को पुलिस के द्वारा कब्जे में लिया गया और थाने लाया गया।
वहीं ट्रेक्टर चालक के ब्यान लिए गए और उप जिला पूर्ति अधिकारी ने ग्राम मल्लाह नगला पूर्तिनिरीकक्षक संजय चौधरी, पंकज कुमार के साथ उपभोक्ताओं के ब्यान लिए। उप जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना परिसर में पहुंची ट्राली में 75 बोरी धान ब 30 बोरी गेंहू चावल की हैं ।जिन्हें प्रथम दृष्टतया: यह नहीं कह सकते कि यह खाद्यान्न उचित दर विक्रेता का है क्यों कि बारदाना कटा फटा और पुराना है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों के ब्यान लिए गये हैं जिसके अनुरुप विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।