SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,
उन्नाव। बीघापुर से लखनऊ तक कोई रोडवेज बस ना चलने के चलते स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लंबे समय से बस संचालन की मांग की जाती रही है लेकिन बस सेवा बीघापुर तक न होकर कैलाव् तक थी।
विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने विधान परिषद में बीघापुर मुख्यालय तक बस संचालन की मांग परिषद में तारांकित प्रश्न मेंं किया था विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर 2018 से चारबाग लखनऊ से बीघापुर तक परिवहन निगम की बस का संचालन प्रारंभ हो गया है ।
लेकिन दुर्भाग्य है कि मंत्री के बयान के बावजूद भी आज तक बस का संचालन नहींं हो सका बस का संचालन न होने से क्षेत्रीय निवासियों रामविलास कश्यप, बिहारी लाल तिवारी, राकेश प्रताप सिंह ,कपिल साहू, प्रदीप मिश्रा ,भोले सिंह प्रधान ,प्रकाश सिंह प्रधान सुभाष बाजपेई आदि का कहना है कि सरकारी कर्मचारी मंत्री के आदेशोंं को कूड़े की टोकरी मेंं डाले हुुुए है।