SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, पालिका स्टेडियम में कानपुर वेटरंस क्रिकेट एसेासिएशन के अध्यक्ष सुनील खन्ना, सेक्रेटरी जफर आलम व प्रेसिडेंट सुनील खन्ना ने बताया कि एसेासिएशन द्वारा सिटी क्लब चैलेंजर ट्रफी अण्डर- 14 क्रिकेट प्रतियागिता का आयोजन 27 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है, जिसके ओपेन ट्रायल पालिका स्टेडियम में 25 व 26 दिसम्बर से लिये जायेगे। बताया प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए हर टीम के कप्तान को रंगीन ड्रेस में होना अनिवार्य होगा तथा 20 ओवरों के मैचं में दसवां ओवर कप्तान द्वारा फेंका जायेगा। बताया यदि कप्तान विकेटकीपर होता तो कप्तान द्वारा जिसे बताया जायेगा वह ओवर फेंकेगा साथ ही इस ओवर में जितने रन बनेंगे उसको डबल कर दिया जायेगा और दसवें ओवर में दो से अधिक खिलाडी आउट होने पर टीम के उतने ओवर काट दिए जायेंगे। बताया गया कानपुर वेटरंस क्रिकेट एसो0 अपने बुजुर्ग खिलाडियों के बच्चो के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का अयोजन सिटी क्लब चैलेंजर ट्राफी के रूप में आयोजित कर रही है।
खेल के नियम
प्रतियागिता के सभी मैच 20 ओवर के होगे तथा प्रतियोगिता बीसीसीआई के नियमों के तहत खेली जायेगी। कोई भी जानकारी 7007540799 परी ली जा सकती है।
प्रत्येक टीम में 13 खिडी होगे साथ एक मैनेजर व कोच होगा, सभी मैचों की ड्रेस सफेद अनिवार्य है व हर टीम के कप्तान को रंगीन ड्रेस में होना अनिवार्य है।
कोई व्यक्ति विशेष संस्था आदि इस प्रतियोगिता में इस एज ग्रुप की टीमों को अपने नाम से या संस्था के नाम से प्रतियोगिता में भाग दिलाना चहता है तो उसकी टीम को भी प्रवेश दिया जा सकता है।
1 जनवरी को फाइनल खेला जायेगा, एसो0 द्वारा प्रतियोगिता के दौरान मैदान, गेंद, अम्पायर, सकोरर, पानी व फाइनल मैचे के दोनो टीमों को पुरस्कार आदि दिये जायेगे व फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को प्रमाणपत्र दिये जायेगे। प्रतियोगिता अण्डर 14 है अतः 1 जनवरी 2019 तक हर खिलाडी की आयु 14 वर्ष तक होनी