उन्नाव -किसान नेता थाने में ,गौवंश तश्करी का मामला

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह,

उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र के गांव मेहरबान खेड़ा में रात को गोवंश  ट्रक पर लादे  जाने की सूचना पर बीघापुर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर पहुंच चार गो तस्करों को धर दबोचा लगभग आधा दर्जन लोग भाग जाने में सफल रहे सुबह लोगों को मामले की जानकारी हुई तो 10:00 बजे के आसपास थाने में पहुंच किसान नेताओं को सूचना दी बवाल बढ़ता देख थाने में सर्किल क्षेत्र के चारों थाने की पुलिस बुला ली गई। पुलिस का बढ़ता  दबाव देख  लोग धीरे-धीरे खिसक लिए। क्षेत्राधिकारी की सूझबूझ से बवाल टल गया ।

थाना क्षेत्र के गांव मेहरबान खेड़ा में  रविवार की रात  ट्रक में  गोवंश लादे जाने की सूचना बीघापुर पुलिस को मिली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ,सब इंस्पेक्टर उबैस अली, भगत सिंह ,अवधेश प्रजापति भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ट्रक में गोवंश को लादते  चार लोगों को धर दबोचा वहीं लगभग आधा दर्जन लोग भाग जाने में सफल रहे। गोवंश तस्करी में स्थानीय लोगों को पकड़े जाने से सुबह थाने में ग्रामीणों ने थाना घेरने की योजना बनाई तथा किसान यूनियन के नेता थाना क्षेत्र के बेहटा भवानी निवासी योगेश पांडेय को सूचना दी थाना के आसपास सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे लोगों को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने सर्किल के चारों थानों की फोर्स बुलवा ली। किसान यूनियन नेता योगेश पांडे का कहना था कि पुलिस ने अगल-बगल खेतों में सिंचाई व काम करने वाले किसानों को जबरन मामले में फंसा दिया है वहीं गोवंश की तस्करी करने वाले लोग भाग जाने में सफल रहे किसानों का उत्पीड़न किया गया तो वो चुप नहीं बैठेंगे और पुलिस प्रशासन के तानाशाही के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। किसानों का बढ़ता दबाव देख थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने योगेश पांडे को बातचीत के लिए थाने ले गए और वहीं बातचीत के बहाने बैठा लिया वहीं पुलिस लोगों की भीड़ को थाने में रुकने नहीं दिया पुलिस बुलंदशहर की घटना से सबक लेते हुए पूरी तरह मुस्तैद रही।

थाना प्रभारी ने बताया कि  गोवध करने ले जा रहे 11 गो वंशीय पशुओं को ट्रक न0 जीएच 14 डी 4486 सहित चार अभियुक्तों शाहनूर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम सनगांव कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर ,सत्येंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी मेहरबान खेड़ा थाना बीघापुर ,संत कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम मेहरबान खेड़ा ,भानु प्रताप सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम मेहरबान खेड़ा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गोबध निवारण अधिनियम  पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । वहीं फकीरे पुत्र यासीन निवासी सनगवां ,नौशाद पुत्र कल्लन निवासी मसवानी फतेहपुर, रूपेश पुत्र रामबाबू निवासी मेहरबान खेड़ा नरेंद्र पुत्र अशोक निवासी मेहरबान खेड़ा के विरुद्ध  भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है वही चार लोग मौके से भाग जाने में सफल रहे।

 

बीघापुर थाने में गोवंश तस्करी के बढ़ते बवाल  को देखते हुए क्षेत्राधिकारी बीघापुर स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने किसान यूनियन के नेताओं के बयानों को बेबुनियाद बताया उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के नेता योगेश पांडे जानबूझकर किसानों को भड़काने का कार्य कर रहे थे जबकि मौके से झारखंड का ट्रक तथा उस में पकड़े गए नामित लोग बाहर के हैं तथा जहां से गोवंश लादा जा रहा था वहां मिट्टी की  ऊंची अड्डी बनी हुई थी  और जो पकड़े गए लोग वहां मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि योगेश पांडे के विरुद्ध भी सरकारी काम में बाधा व लोगों को भड़काने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी।

थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी के मामले में बडे  बवाल को देखते हुए क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बिहार इंस्पेक्टर डीपी सिंह ,अचलगंज स्पेक्टर आशुतोष कुमार सहित भारी फोर्स को बीघापुर बुला लिया तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी नाकाबंदी कर ली थी। पुलिस बुलंदशहर जैसी घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए पूरी कवायद में जुटी रही जब थाने के आसपास लोगों का जमावड़ा कम हो गया तो पुलिस ने राहत की सांस ली।