विधायिका नीलिमा कटियार द्वारा वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, दयानन्द गल्र्स पी0जी0 कालेज की वाष्रिक खेलकूद प्रतियागिता क्राइट चर्च मैदान में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कल्यानपुर विधानसभा विधायक नीलिमा कटियार एवं विशिष्ट अतिथि आरएसओ ग्रीनपार्क स्टेडियम अजय कुमार सेठी ने ध्वजारोहण कर किया।
प्रतियोगिता में बीएड, शारीरिक शिक्षा विभग, बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेन्जर्स आदि छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य व विशिष्ट अतिथ द्वारा 2018-19 में जिला, प्रदेश एवं विश्वविधालय स्तर पर प्रतिभागी खेलकूद में विशिष्ट स्थान रखने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित व उत्साहित किया गया। डा0 पूनम द्विवेदी ने खेलकूद की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। छात्राओं ने दौड, लम्बीकूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक व रिले में हिस्सा लिया। इसके साथ ही महाविधालय की प्रवक्ताओं की 50 मी0 रेस प्रतियागिता व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 100 मी0 रेस भी सम्पनन हुई। अतिथियों का स्वागत प्रचार्या डा0 साधना सिंह ने किया। इस अवसर पर डा0 पूनम द्विवेदी, डा0 गीतांजलि मौर्य, डा0 ज्येाति सक्सेना, डा0 मधुरिमा सिंह, डा0 कुमुदलता सिंह, लक्ष्मी नारायण, पुष्पा सैनी आदि उपस्थित रहीं।