ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ़्रंट ट्राईसिटी चंडीगढ़ की टीम ने सीनियर सिटिज़ेन होम सैक्टर 15 चण्डीगढ का दौरा किया।

Spread the love

SPOT LIGHT 24

CHANDIGARH

Report-Neha Verma

ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ़्रंट ट्राईसिटी चंडीगढ़ की टीम ने सीनियर सिटिज़ेन होम सैक्टर 15 चण्डीगढ का दौरा किया। प्रैस सचिव सुषमा शर्मा जी ने बताया कि बुजुर्ग लोगों को फ्रूट और मिठाई बांटी गई। और वहां पर रह रहे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। फ़्रंट की उपाध्यक्ष डॉ आशा लुथ्रा जी ने साई बाबा जी के भजन गाकर वहां पर रह रहे लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट राष्ट्रीय टीम के सीनियर उपाध्यक्ष श्री ललित कपूर जी ने वहां पर रह रहे लोगों से बातचीत की और जरुरी सामान भविष्य मे देते रहने का आश्वासन भी दिलाया। इस अवसर पर श्री यश पाल शर्मा जी के अलावा श्री नवीन सान्ग्वान श्री किशोर वर्मा और चंचल सबर्वाल जी श्री अश्वणी गाभा जी श्री दिनेश कुमार आदि ने भी हर प्रकार की सहायता देने का विश्वास दिलाया। सुषमा शर्मा प्रैस सचिव ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट ट्राईसिटी चंडीगढ़….