भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने हर्षोल्लास से मनाई चौ. मित्रसेन आर्य की जयंती

Spread the love

SPOT LIGHT 24

कुरूक्षेत्र

रिपोर्ट -नेहा वर्मा

 

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने हर्षोल्लास से मनाई चौ. मित्रसेन आर्य की जयंती

कृषि मंत्री ओपी धनखड़, मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक डा. पवन सैनी व साहिल सुधा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने किए पुष्प अर्पित

कृषि मंत्री धनखड़ ने चौ. मित्रसेन आर्य के पदचिह्नों पर चलने का किया आह्वान

कुरुक्षेत्र। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से नीलकंठी यात्री निवास में देश के सुप्रसिद्ध आर्य समाजी रहे चौ. मित्रसेन आर्य की जयंती अत्याधिक धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत की जबकि समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा की गई। बतौर अति विशिष्ट अतिथि लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा के पुत्र व कैथल युवा भाजपा के प्रभारी साहिल सुधा, पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह सैनी शामिल रहे जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रीता गोयल व भाजपा नेत्री व प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य डा. शकुंतला शर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डा. हवा सिंह, भाजपा नेता डा. पवन गोयल, युवा भाजपा नेता वीरू कड़ामी व जिला भाजपा के अध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर ने शिरकत की। कृषि मंत्री ओपी धनखड़, राज्य मंत्री कृष्ण बेदी, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, संरक्षक विनोद जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरडी गोयल, उपाध्यक्ष देवीलाल बारना, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार वालिया, एपीआरओ नरेंद्र सिंह, मंच के जिला महामंत्री डा. राजेश वधवा, सचिव राकेश नरुला, विनोद अरोड़ा, सुशील शर्मा, मनीष सिंधवानी, चंद्र अग्रवाल, संजीव बंसल, संजय गर्ग, प्रदीप, कुलवंत सिंह, हरी चनालिया, देसराज भटनागर, मायाराम, अंबाला से सुभाष शर्मा व देवनारायण तिवाड़ी, लाडवा से बलबीर, तरुण वधवा, आरके आहलुवालिया, सुनील कुमार आदि अनेक गणमान्य नागरिकों ने सभी अतिथिगणों कृषि मंत्री ओपी धनखड़, मंत्री कृष्ण बंदी, लाडवा विधायक डा. पवन सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता साहिल सुधा, भाजपा नेत्री रीता गोयल व डा. पवन गोयल, डा. शकुुंतला शर्मा, पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी, जिला प्रधान धर्मबीर मिर्जापुर व भाजपा नेता वीरु कड़ामी सहित उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने चौ. मित्रसेन आर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने मित्रसेन के पदचिह्नों पर चलने का किया आह्वान
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने मित्रसेन के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि चौ. मित्रसेन आर्य ने गुरुकुलों के माध्यम से जिस प्रकार गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया, उसे हरियाणा वासी कदापि भूला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार में जन्में चौ. मित्रसेन आर्य के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए ताकि हम भी मित्रसेन आर्य की तरह ईमानदारी से मेहनत करते हुए अत्यंत उच्च मुकाम तक पहुंच सके। चौ. मित्रसेन आर्य के जीवन में सत्य, संयम और सेवा का अदभुत सा मिश्रण था। उनके जीवन का लक्ष्य ही स्पष्ट नहीं था अपितु जीवन की पद्धति भी तय थी और जीवन का कार्य प्रवाहमान था। इसी के चलते चौ. मित्रसेन आर्य के सद्गुणों नें उन्हें अपने निर्धारित लक्ष्य से कभी भटकने नहीं दिया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में भी आयाम स्थापित किए मित्रसेन ने : बेदी
राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि चौ. मित्रसेन आर्य समाजसेवा करने के साथ-साथ गायन कला में भी विशेष तौर पर निपुण थे। इसी कारण उनकी प्रसिद्धी काफी दूर-दराज तक फैली हुई थी। बेदी ने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब, लाहौर से जब चौ. मित्रसेन आर्य को आर्य समाज का उपदेशक बनाने का प्रस्ताव आया तो समाजसेवा करने के आदि चौ. मित्रसेन आर्य ने तुरंत अवैतनिक भजनोंपदेशक के रुप में कार्य करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि चौ. मित्रसेन आर्य ने जिस प्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए उसे भी भारतवासी कदापि भूला नहीं पाएंगे।
सादगी की मिसाल थे मित्रसेन : सैनी
लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी का कहना था कि चौ. मित्रसेन आर्य सादगी के साथ-साथ ईमानदारी की भी एक बहुत बड़ी मिसाल थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर एक सफल उद्योगपति का दर्जा भी प्राप्त किया। इसी के चलते उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर वर्ष 1965 में उड़ीसा प्रांत के जिला क्योंझर में सिंधु इंजीनियरिंग वर्कस के नाम से एक बहुत बड़ा कारखाना लगाकर अन्य लोगों को मेहनत करना भी सिखाया।
महापुरुषों को भी नमन् करता है भपकम
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच एवं हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच वीर शहीदों एवं भारत को नई दिशा दिखाने वाले महापुरुषों की जयंतियों एवं पुण्यतिथियों का भी समय-समय आयोजन करता है ताकि मीडिया कर्मी ही नहीं अपितु देश की नई पीढ़ी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर सके।
सत्य-संयम-सेवा का मिश्रण थे मित्रसेन : साहिल सुधा
युवा भाजपा नेता साहिल सुधा ने कहा कि चौ. मित्रसेन आर्य के जीवन में सत्य, संयम और सेवा का अदभुत सा मिश्रण था। उनके जीवन का लक्ष्य ही स्पष्ट नहीं था अपितु जीवन की पद्धति भी तय थी और जीवन का कार्य प्रवाहमान था। इसी के चलते चौ. मित्रसेन आर्य के सद्गुणों नें उन्हें अपने निर्धारित लक्ष्य से कभी भटकने नहीं दिया। उनका कहना था कि चौ. मित्रसेन आर्य ने अपनी उदारवादिता से न जाने कितने गुरुकुल, शिक्षण संस्थानस, न्यास, गऊशालाएं, कन्या छात्रावास, योग के प्राकृतिक चिकित्सालय व अनाथालयों की स्थापना कर इस प्रदेश व देश के गरीब बच्चों व अन्य लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ समाजसेवा के नए-नए गुर सीखाएं।
सामाजिक क्षेत्र में भी था विशेष नाम : धर्मबीर मिर्जापुर
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर का कहना था कि चौ. मित्रसेन आर्य ने सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर समाजसेवा की। इतना ही नहीं वर्ष 1957 में चौ. मित्रसेन आर्य समाज की लीडरशिप में हिन्दी आर्य सत्याग्रह आंदोलन करते हुए अन्य सत्याग्रहियों के साथ जेल भी गए।