SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
बदायूं। लद्दाख सिमा पर तैनात जवान और उसके भाई को रंजिशन गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल जवान बसौली के मोहल्ला नगर में स्थित मोहल्ला गदरपुरा अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था।दोनो भाइयो की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।मौके पर पहुँची पुलिस ने कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी की है ।
जानकारों की माने तो मजाहिर पुत्र मुद्दिसर हुसैन को कुछ लोगो ने मारा पीटा था ।जिसकी तहरीर थाना पुलिस को दी गयी, जिस पर पुलिस ने एनसीआर लिखकर अपना काम खत्म कर दिया था। और कोई अग्रिम कार्यवाही नही की गई। आज की बजह से आज घटना ने नया मोड़ ले लिया है ।अपने भाइयों की सुलह कराने आये फौजी मुशाहिद और उसके भाई मजाहिर को सुबह तड़के घेर लिया और गोलियां दाग दी जिसमे फौजी और उसका भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया ।बहाँ के फौजी पर फायर तो मारे थे पर किस्मत थी कि दोनो भाइयो के फायर छूते हुए निकल और बह बेहोश हो गए ।मोहल्ले बालो ने अपनी दबी जवान से बताया कि यह हमलाबर बदमाश किस्म के है इनके घर पर बदमाशों का हुजूम लगा रहता है और इन लोगो का चौकी पर उठना बैठना लगा रहता है। जिससे इनके दिमाग हाईलेवल पर रहते है।यह जिसे चाहे उसे मारते है क्योंकि इन्हें पुलिस का खुलेआम संरक्षण मिलता है।
पूरा प्रकरण मेरे संज्ञान में है और इसकी गहनता से जांच कराई इस सम्बंध में कोतवालओपी गौतम ने बताया कि तहरीर नही आई है जो दोषी हो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
————–
भारत के बॉर्डर पर तैनात था फौजी
मुशाहिद हुसैन भारतीय सेना में सिपाही है जो कि भारत के बॉडर लद्दाक में तैनात है कुछ दिन पहले फौजी के भाइयो में झगड़ा हुआ था जिसकी तहरीर थाना पुलिस को दी गयी ।पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की इसी बात को लेकर फौजी मुशाहिद छुट्टी लेकर रात घर आया था ।और सुबह ही हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया ।र