आगरा में SCH बैनर तले DAS प्रतियोगिता 2019 की उपलक्ष्य में SCH के कार्यालय में प्रेस वार्ता

Spread the love

SPOT LIGHT 24

आगरा

रिपोर्ट -कृष्णा त्यागी

आगरा में sch बैनर तले das प्रतियोगिता 2019 की उपलक्ष्य में schके कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस प्रेसवार्ता का उद्देश आगरा और उसके आसपास के शहर के बच्चों का हुनर उच्च शिखर पर पहुंचाकर बॉलीवुड में चयन करना है das प्रतियोगिता का उद्देश्य आगरा और उसके आसपास के अनाथ व बेसहारा बच्चों का भविष्य बनाना है , das का अर्थ डांस, एक्टिंग, सिंगिंग तीनो को मिलाकर das रखा गया है उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को इस प्रतियोगिता में हुनर वालों को मौका दिया जाएगा ,
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा तथा ग्रांड फिनाले का आयोजन 26 जनवरी को आगरा में होगा। sch बेनर ने पत्रकारों से अपना no और बेनर का दर्ज —–कराने की अपील की जिससे आगरा सभी पत्रकारों का सम्मान sch बेनर के तले हो सके । वाइट् -कमल यादव