बिचौलियों के चक्कर में न फंसे लाभार्थी : डीएम बदायूं

Spread the love

Spot light 24

बदायूँ :
12 दिसम्बर।
        डीएम ने सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का पैसा उनके खाते में अतिशीघ्र भेजने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशा एवं रोजगार सेवक सहित सम्बंधित लोगों को जिम्मेदारी दी है कि प्रतिदिन प्रातः 6 बजे उठकर निगरानी करेंगे कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए तो नहीं जा रहा है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव, नोडल अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि बेसलाइन सर्वे में छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों के लाभ सूची में जोड़कर उनको शौचालय बनवाने के लिए धनराशि दी जाए। सर्वे में फर्जी नाम जोड़े जाने पर उन्होंने ग्राम सचिवों की कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि फर्जी लोगों के नाम सूची से हटाकर पात्र लाभार्थियों के नाम सूची में जोड़े जाएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरीक्षण करें कि गांव में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव, गलियों की क्रास नालियों पर लोहे के जाल लगे हैं अथवा नहीं। उन्होंने निर्देश दिए ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशा एवं रोजगार सेवक सहित सम्बंधित लोगों की जिम्मेदारी हैं कि प्रतिदिन प्रातः 6 बजे उठकर निगरानी करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए तो नहीं जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे के पात्र लाभार्थी शौचालय निर्माण कराना प्रारम्भ कर दें, धनराशि अतिशीघ्र उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। डीएम ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए चिंतित है, इसी लिए सभी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुँच रहा है। कोई भी व्यक्ति अथवा बिचौलिया नाम जुड़वाने अथवा कटवाने के लिए पैसे मांगता है, ऐसे व्यक्तियों की शिकायत अवश्य करें, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
—-