SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट , ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव । कोतवाली सफीपुर में बीती रात्रि चोरो ने एक ही गाव के अलग अलग दो घरों में चोरी कर कमरों में रक्खे बक्से घर के पीछे फेक दिया बक्सों की आवाज़ सुन गृह स्वामी जाग गये और चोरो को आवाज दी तो चोर मौके से भाग निकले पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार दोनो घरों से लगभग पचास हज़ार रुपए का सामान चोर ले गये ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालनगर निवासी परमेश्वर पुत्र विशम्भर परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे चोरो ने छत के रास्ते प्रवेश कर दूसरे कमरों में रक्खे बक्से से पत्नी कलावती का लगभग 10 हज़ार रुपए का ज़ेवर उठा ले गए वही गाव में ही 100 मीटर की दूरी पर लल्ला उर्फ रामशंकर पुत्र सोने लाल के घर चोरो ने घुस कर कमरों में रक्खे बक्से उठा कर बाहर पिछवाड़े पर जमा करते रहे वही खोल ज़ेवर सहित पांच हज़ार रुपए पार कर ले गये व कपड़े बिखेर भाग खड़े हुए ।
परमेश्वर के अनुसार चोरो को मेरे घर की जानकारी थी मैने मकान निर्माण को लेकर बैंक से दो दिन पूर्व 40 हज़ार रुपए निकाले थे पर उन्हें सीमेंट मौरंग की दुकान पर जमा कर दिया चोर बक्सों में भरे कपड़ो के बीच उन्ही रुपए को खगालते रहे पुलिस मामले की जांच कर रही है ।