SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
11 दिसम्बर।

डीएम ने चिन्हित गांवों में समग्र विकास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया है। डीएम ने कहा कि किसी दशा में कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मासिक बैठक आयोजित करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर निवास करने का प्रमाण पत्र दें। उन्होंने वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन की समीक्षा करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिए कि पेंशन के प्राप्त आवेदनों पर 15 दिनां के अन्तराल से मुख्यालय भेजकर निस्तारण कराएं। ऐसे दिव्यांगजन जिनकी वार्षिक आय 46501 रुपए है एवं 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता का प्रमाण पत्र है, ऐसे पात्र दिव्यांगजन पेंशन से वंचित न रहें। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि 14 दिसम्बर को तहसील स्तर पर आयाजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कम से कम 35 से 40 जोड़ों की शादी कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना में चयनित 11 गांवों में सभी विभाग अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियों को दिलाएं। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।