SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
11 दिसम्बर।

गन्ना पर्ची देने एवं गन्ना सेन्टर चालू कराने की मांग को लेकर सदर विधायक के साथ डीएम कार्यालय पहुँचे ग्राम गुरुपुरी विनायक के गन्ना किसानों की समस्याओं को डीएम ने सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर गन्ना पर्ची देने एवं गन्ना सेन्टर चालू कराने की मांग को लेकर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के साथ ग्राम गुरुपुरी विनायक के गन्ना किसानों ने डीएम दिनेश कुमार सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यदु शुगर मिल के जनरल मैनेजर को निर्देशित करें कि गन्ने की पर्ची एवं गन्ना खरीद सेन्टर चालू कराएं। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि उनके ग्राम गुरुपुरी से ग्राम सिलहरी तक सड़क टूटी हुई है, जिससे आने-जाने में कठियाई का सामना करना पड़ता है। इनकी मरम्मत कराने के लिए डीएम ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं। डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामपंचायत की सरकारी भूमि पर एक गौशाला बना लें, जिससे आवारा घूमने वाले गौवंशों से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।