16 दिसम्बर को होगा मेरा शौचालय सबसे अच्छा ब्यूटी कॉनटेस्ट

Spread the love
बदायूँ :
10 दिसम्बर।
          जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने 16 दिसम्बर 2018 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर 05 सबसे अच्छे शौचालयों का चयन किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत में निर्मित शौचालयों (एसबीएम प्रोत्साहन धनराशि से अथवा स्वयं के संसाधन से) में 05 सबसे अच्छे शौचालयों का चयन करने हेतु कमेटी प्रस्तावित है, जिसमें ग्राम पंचायत के प्रधान (अध्यक्ष), ग्राम पंचायत सचिव। (पदेन सचिव), ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सबसे वरिष्ठ आशा सहित सदस्यों में से एक सदस्य अनुसूचित जाति का होना अनिवार्य है। चयन के लिए 16 दिसम्बर 2018 की तिथि निर्धारित की गई है।
न्याय पंचायत स्तर पर 23 दिसम्बर 2018 को सम्मिलित प्रत्येक ग्राम पंचायतों से चयनित 05 शौचालयों में से 03 सबसे अच्छे शौचालयों का चयन निम्न समिति द्वारा किया जाना है, जिसमें न्याय पंचायत के नोडल अधिकारी (अध्यक्ष), न्याय पंचायत स्तर की ग्राम पंचायत के सचिव (पदेन सचिव), न्याय पंचायत स्तर की ग्राम पंचायत में स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक, न्याय पंचायत में कार्यरत वरिष्ठ एएनएम, न्याय पंचायत के अन्तर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत में से वरिष्ठ महिला प्रधान। सदस्यों में से 01 सदस्य अनुसूचित जाति का होना अनिवार्य है। चयन हेतु 23 दिसम्बर 2018 की तिथि निर्धारित है। विकास खण्ड स्तर पर न्याय पंचायत स्तर पर सबसे अच्छे चुने गए 03-03 शौचालयों में से विकास खण्ड स्तर पर 03 सबसे अच्छे शौचालयों का चयन निम्नवत् समिति द्वारा किया जाना है। खण्ड विकास अधिकारी (अध्यक्ष), सहायक विकास अधिकारी (पं0) सचिव, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी व विकास खण्ड में स्थित सीएचसी के चिकित्साधिकारी। इन सदस्यों में से 01 सदस्य अनुसूचित जाति का होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर चुने गए 03-03 सबसे अच्छे शौचालयों कुल 45 शौचालयों में से 10 शौचालयों का चयन डीएम द्वारा प्रस्तावित चयन समिति के द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर चयनित किए गये सबसे अच्छा शौचालय के स्वामी अथवा ग्राम पंचायत को दस हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।