
हमीरपुर ज़िले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे ज़िले के दौरे में आये प्रदेश के सिचाई मंत्री को अपनी फरयाद सुनाने के लिये किसान इन्तेजार करते रहे पर मंत्री जी टायर पंचर की दुकान के उद्घाटन करने के बाद वापस चले गए । शायद उनकी प्राथमिकता में किसानों की समस्याएं सुनने से ज्यादा महत्वपूर्ण टायर पंचर का उद्घाटन ही था । मंत्री जी के इस रावैये से किसानों में भारी गुस्सा है

देखिये , इस वॉयरल वीडियो में प्रदेश सरकार के सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह किस तरह से टायर पंचर की दुकान का पूरे विधि विधान से उद्घाटन कर रहे है जब कि इस टायर पंचर की दुकान के उद्घाटन से पहले जब मीडिया कर्मियों ने मंत्री जी से पूंछा था कि बड़ी चर्चा है कि आप किसी टायर पंचर की दुकान का उद्घाटन करने जाने वाले है तो मंत्री जी ने साफ मना कर दिया था । सुनिये मंत्री जी का बयान ।
दरअसल बीती 4 दिसम्बर को प्रदेश के सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह , प्रसिद्ध स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्वामी ब्रह्मानंद जी की ज्यांति में भाग लेने के लिये राठ कस्बे में आये थे । सिचाई मंत्री के आने की सूचना पर बहुत से किसान मंत्री जी को अपनी समस्या बताने के लिये जमा हो गये थे पर मंत्री जी इन्तेजार कर रहे किसानों से मिलने के बजाय मीडिया से झूठ बोल कर , किसानों को चकमा दे कर टायर पंचर की दुकान का उद्घाटन करने जा पहुंचे थे तब लोगो ने मंत्री जी के वीडियो बना कर शोशल मीडिया में वायरल कर दिये है । मंत्री जी के इस रावैये से किसान बहुत नाराज है ।