प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन ने निकाली रैली

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,

 

उन्नाव । युवजन सभा के प्रदेश सचिव आदित्य सिंह ने अब्बासपुर स्थित दिव्यानन्द आश्रम से रैली का आयोजन एवं शुभारम्भ प्रसपा के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल एवं पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

प्रसपा के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य होता है युवा जिधर चलता है जमाना उधर ही चलता है प्रसपा पार्टी युवाओं का सम्मान करती है पार्टी का नेतृत्व आप सभी युवाओं के साथ सदैव रहेगा ऐसा मैं विश्वास दिलाता हूॅ।

पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी ने कहा आप सबकी ताकत ही हमारी ताकत होेगी। मोटर साइकिल रैली के माध्यम से जो सन्देश आपके द्वारा समाज में जायेगा उससे लोगों का पार्टी के प्रति और विश्वास बढेगा। इतनी बड़ी संख्या में जो आप लोगों ने भाग लिया उससे लगता है कि प्रसपा के प्रति दिन पर दिन नौजवान किसान, गरीब छात्रो का रूझान बढता जा रहा है।

रैली का समापन भीमराव अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन में हुआ।
प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, महासचिव आलोक निगम, दीपू यादव, प्रमोद सिंह , रितुराज सिंह, अभय प्रताप सिंह, अमित कुमार, शिवांशु द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह, अंकित यादव, रवि पासवान, रमन सिंह, राम जी, सत्यम, सत्यभान सिंह, दीपक, अंशू, रमन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता रैली में शामिल रहे।