दिन दहाड़े युवक पर हुआ जान लेवा हमला

Spread the love

 

SPOT LIGHT 24
लखनऊ

रिपोर्ट – आर के आजाद

लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर युवक को मारा चाकू।

तीन दबंगो ने इज़राइल नामक युवक के सीने में चाकू मारकर किया घायल।

ट्रैफिक पुलिस की मदद से तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना होने के बाद डायल100 को दी गई सूचना।

मौके पर नही पहुंची डायल100।

मड़ियांव पुलिस और जानकीपुरम पुलिस भी सूचना के बाद नही पहुंची घटना स्थल।

एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस आई हरकत में।

1 घंटा बाद पहुंची जानकारी पुलिस।

ट्राफिक पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल।

थाना जानकीपुरम छेत्र की घटना।