SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट – उदयवीर सिंह
बदायूं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृव में अपहृत की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरी० विनोद कुमार उझानी द्वारा बनायी गयी टीम उ.नि. श्री रामौतार सिंह मय हमराह पुलिस के तथा स्पेशल टीम के सहयोग से अपहृत नारायण पुत्र सुन्दरलाल नि. ग्राम हरहरपुर थाना उझानी ।अपहृत नारायन बीती 25 नवंबर की रात को रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया था । पुलिस ने उसे पानीपत से बरामद कर लिया है। विवेचना के दौरान पता चला कि विरोधियों को फंसाने के लिए अपहरण का नाटक रचा गया था। पुलिस अब इस मामले में मुकदमे के वादी और अपह्रत समेत अन्य लोगो पर कार्यवाही कर रही है।
इस मामले में नारायण के पिता सुन्दरलाल पुत्र गैंदनलाल द्वारा अपने बड़े पुत्र रनवीर के साले सम्बू पुत्र राधाकृष्ण व साले के पुत्र मुकेश पुत्र शंकरलाल नि. गण मौ0 कायस्तान थाना सोरों जनपद कासगंज के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत कराया था । पुलिस को विवेचना के दौरान पता चला कि अपह्रत नारायण अपना नाम बदलकर छोटे नाम से 26 नम्वर से गत्ता फैक्ट्री श्री सत्यम इन्टर प्राइजेज सेक्टर 29 प्लाट नं. 129 पानीपत हरियाणा में नौकरी कर रहा था । उसके पिता सुन्दरलाल व भाई रनवीर पुत्र सुन्दरलाल, बहनोई हरीसिंह पुत्र रामस्वरुप नि. सागरपुर थाना सोरों, जनपद कासगंज, दोस्त रवि पुत्र नन्हेलाल नि. ग्राम हरहरपुर थाना उझानी व स्वयं नारायण द्वारा षड़यंत्र रचकर झूठा मुकदमा विपक्षीयों के विरुद्ध पंजीकृत कराकर अपहृण का ये नाटक रचा गया एवं अपहृत नारायण द्वारा अपने मोबाइल से सर्विलांस की पकड़ में न आने की जानकारी रखते हुए अपने रवी मित्र एवं पिता व सगे सम्बन्धियों से मोबाइल फोन पर वीडिया/ इन्टरनेट कालिंग द्वारा बातचीत करता था । इस घटना के षड़यंत्रकारी अपहृत नारायण उर्फ छोटे एवं उनके पिता सुन्दरलाल व भाई रनवीर व बहनोई हरीसिंह व मित्र रवि के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम में उ.नि.रामौतार सिंह, मौ0 आमिल, चन्द्रपाल, लोकेन्द्र सामिल रहे।