SPOT LIGHT 24
हल्द्वानी
3 दिसम्बर
आज दिनांक 3.12.2018 को काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृव एसडीएम एपी बाजपेयी के मध्यम से मुख्यमन्त्री को तीन सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन भेजा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी हल्द्वानी शहर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के लिये ठोस कदम उठाये जाये।
एपीएल राशन कार्ड धारकों को पूर्व की भांति दस किलो गेहूं 10 किलो चावल दिया जाये।
राजपुरा में सीवर लाईन नही होने की दिक्कत को अवगत कराते हुये मांग की गई हैं तत्काल सीवर लाईन के निर्माण हेतु निर्देश जारी किया जाये ताकि छेत्र खुले में शौच में जाने की वहज से फैल रही बीमारियों को रोका जा सके।
इस दौरान सचिन राठौर ह्रदेश कुमार हरीश आर्या सतीश पाल मन्नू गोस्वामी विशाल भारती समेत आदि लोग थे।