SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह / रिपोर्टर पूनम सोनी ,
उन्नाव।भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के वीघापुर के चेयरमैन गोविंद नरायन शुक्ला का एक साल नवनिर्वाचित कार्य पूरा हुआ है।
मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद नरायण पांडेय वरिष्ठ अतिथि आदरणीय अरूण कुमार दीक्षित को अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया ।
गोविंद नरायन शुक्ला ने पूरे एक साल के बारे में अपने कार्य गिनाए ।
अरूण दीक्षित ने गोविंद नरायण शुक्ला को पूरे एक साल के कार्य देखकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अतिथियो में अजय बाजपेयी , शत्रुघ्न सिंह , शिवबहादुर लोधी ,श्रीकांत तिवारी ,अंकित पांडेय, क्षेत्र पंचायत ईलू (विमल) शैलेश कुमार , रूद्रपाल सिंह ,जगत अवस्थी ,राजन अवस्थी ,पवन कुमार अन्य सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधि मंडल के मौजूद थे ।