हैसियत प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएं

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,

उन्नाव । ज़िलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा है कि जन सामान्य से संबंधित सेवाओं को सरलतम तरीके से उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने व हैसियत प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था लागू की गई है ।

हैसियत प्रमाण पत्र प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक E-district की वेबसाइट (edistrict.Up.nic.in) पर सिटिज़न लॉगिन के द्वारा अथवा जन सेवा केंद्र पर प्रार्थना पत्र भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

बताया कि हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम e-district की वेबसाइट (edistrict.up.nic.in)पर सिटिज़न लॉगिन के द्वारा ऑनलाइन अथवा जन सेवा केंद्र पर प्रार्थना पत्र भरने के लिए अपना नाम व मोबाइल नंबर आवेदन पत्र (आकार पत्र हैसियत-1) में भरेंगे, जिसका सत्यापन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर(One Time Password)ओ॰टी॰पी॰ द्वारा किया जाएगा ।

सत्यापन के पश्चात प्रार्थना पत्र का शेष भाग /फ़ार्म निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन/ जन सेवा केंद्र पर आवश्यक संलग्नको सहित भरा जाएगा । तत्पश्चात यह प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी की यूजर आई॰डी॰पर प्रेषित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर ऑनलाइन जांचोंपरांत आपत्ति प्राप्त न होने की स्थिति में 30 कार्य दिवस के उपरांत हैसियत प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।