33 वे राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

Chandigarh ( SPOT Light 24)चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 56 में आज दिनांक 30 मार्च 2025 को किया गया इस प्रतियोगिता में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता का आयोजन एमेच्योर कराटे एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा किया गया यह संगठन कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है और चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से एफिलेटेड है प्रतियोगिता संगठन के जनरल सेक्रेटरी मंसाराम मौर्य ने बताया की इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरिंदर सिंह सोढ़ी पीसीएस जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में स्पेशल गेस्ट श्री गुरमीत सिंह सोहल पीपीएस जो कि डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस और स्पेशल प्रोटक्शन यूनिट पंजाब स्पेशल गेस्ट श्री सुरिंदर वत्स रिटायर्ड सीनियर सुप्रीडेंट ऑफ पुलिस विजिलेंस हरियाणा गेस्ट ऑफ़ ऑनर में श्री त्रिलोचन सिंह कोऑर्डिनेटर ट्रेड विंग असेंबली कांस्टीट्यूएंसी मोहाली एंड प्रेसिडेंट बाबा बालभारती वेलफेयर कमिटी और श्री अशोक राणा चेयरमैन नवयुग पब्लिक स्कूल डडु माजरा,जुझार नगर श्री रंजीत वर्मा चेयरमेन नेशनल करप्शन कंट्रोल ह्यूमन वेल्फेयर ऑर्गेनाइजेशन श्री तरुणवीर सिंह फोटो सिनेमा ऑफिसर डिप्टी डायरेक्टर प्रेस मुख्यमंत्री पंजाब उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों और कराटे क्लब से बच्चों को पार्टिसिपेट किया इसमें बच्चों ने अपने-अपने आयु और भार वर्ग में इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने-अपने भार वर्ग में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक प्राप्त किया समापन समारोह पर मुख्य अतिथि श्री करनैल सिंह डी स पी ट्रैफिक इंचार्ज मोहाली और क्वालिफाइड रेफरी कॉमनवेल्थ गेम्स रेसलिंग एडवोकेट गुरविंदर सैनी ने सभी बच्चों को और आए हुए ऑफिशल्स टीम कोच टीम मैनेजर को सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया मंसाराम मौर्य ने बताया इस प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने पदक प्राप्त किए हैं वह आने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे अंत में मिस्टर मंसाराम मौर्य ने सबका धन्यवाद किया प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब स्पीड ड्रैगन कराते कल्ब ने अपने नाम किया दूसरे स्थान पर यूनाइटेड मार्शल आर्ट एकेडमी ने कब्जा किया और तीसरे स्थान पर विज्डम मार्शल आर्ट एकेडमी ने कब्जा किया