Spot light 24
फाजिल्का
28 दिसम्बर
30 दिसंबर को होने वाले पंचायती चुनावो में जहां प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है वहीं पंजाब पुलिस द्वारा भी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कमर कस ली गई है जिसके तहत फाजिल्का पुलिस द्वारा आज फाजिल्का सब डिवीजन में पड़ते सभी गांवो में निकाला फ्लैग मार्च ।

30 दिसंबर को पंजाब भर में होने वाले पंच और सरपंच के पंचायती चुनावो में जहां जिला फाजिल्का में सरपंच और पंच उम्मीदवार के तौर पर हजारों उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और खासकर गांव में होने वाले पंचायती चुनावो में अक्सर गुटबाजी को लेकर एक दूसरे पक्ष में लड़ाई झगड़े होने का खतरा बना रहता है जिसको लेकर आज फाजिल्का पुलिस द्वारा लोगों को अपने वोट के हक का सही इस्तेमाल करने और बढ़िया सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है जिसके तहत आज फाजिल्का पुलिस द्वारा फाजिल्का सब डिविजन में पढ़ते 74 गांवो मैं आज फ्लैग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया जहां इस फ्लैग मार्च में पंजाब पुलिस और पुलिस के स्पेशल कमांडो फ़ोर्स और महिला पुलिस बड़ी गिनती में शामिल हुए ।
जहां इस मौके बात करते हुए फाजिल्का थाना सदर के प्रभारी इकबाल खान ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आज उनके द्वारा फाजिल्का के बॉर्डर पर पड़ते गांव और अति संवेदनशील गांवो का दौरा कर फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि गलत अनसरों पर पुलिस का प्रभाव बना रहे जिसके चलते इन सभी गांवो मैं वह फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं ताकि होने वाले इन पंचायती चुनावो को शांतिपूर्वक संपन्न करवाया जा सके ।