गृह कलह से शिक्षक ने फंदे पर झूलकर दी जानसुसाइड नोट में पत्नी और सास को बताया मौत का जिम्मेदार।

Spread the love

SPOT LIGHT 24
बदायूं।

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

मृतक शिक्षक

बिसौली ब्लाक के गांव रतनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने गृह कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने पहले शिक्षक ने एक सुसाइड नोट मौत की जिम्मेदार अपनी पत्नी और सास को बताया। मृतक ने सुसाइड नोट को अपने परिजनों और मिलने बाले लोगो को वायरल भी कर दिया था।हालांकि परिजन और परिचित जब तक मृतक के घर पहुँचे उससे पहले ही शिक्षक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
शिक्षक अजय कुमार पुत्र वेला राम जाटव मूलरूप से ग्राम सरह वरौलिया के रहने बाले थे। काफी समय से वह विसौली तहसील कालौनी में अपने निजी मकान में रह रहे थे। उनकी शादी उझानी निबासी वेवी रानी उर्फ अनन्या से हुई थी। शिक्षक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमे उसने अपनी सास श्यामवती देवी और पत्नी को वेवी रानी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।आरोप है पत्नी और सास ने उसे उसके परिवार से अलग रहने को मजबूर किया था, इसके बाद भी वह उसे आए दिन परेशान करती थी। इतना ही नही दहेज के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।इतना ही नहीं शिक्षक ने लिझ है कि मरने का बाद उसका चेहरा ससुराल बालो को न दिखाया जाए साथ साथ ही अपनी चल अचल संपत्ति से पत्नी की बेदखल रखा जाए। मृतक ने डीएम को सम्बोधित करते हुए लिखा है कि उसकी नौकरी भी उसकी पत्नी को न दी जाए। मृतक ने सुसाइड नोट लिखने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिजनों और ओरिचिति को पोस्ट करने के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिजन जब तक मौके पर पहुँचे तब तक जीवनलीलाल समाप्त हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि अजय की उसकी पत्नी और सास से फोन पर काफी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।

अजय पर कोई वच्चा भी नहीं था परिजनों का कहना है कि उसकी वी वी गर्भवती है और कुछ ही दिनों में खुशखबरी मिलने वाली ही थी। यह तीन भाइयों में सबसे वड़ा था।
इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है