28 मार्च तक जमा करें प्रोजेक्ट रिपोर्ट 

Spread the love
SPOT LIGHT 24
बदायूँः
30 जनवरी।
        जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त उद्योग धर्मेंद्र भास्कर ने अवगत कराया है कि उद्यमियों द्वारा भूखंड आवंटन हेतु समय बढ़ाने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए मिनी औद्योगिक अस्थान उझानी, सहसवान एवं बिसौली के कुछ भूखण्ड 80.50, 600 वर्गमीटर 100,125 वर्गमीटर एवं 82.50,115.50 व 94 वर्ग मीटर तथा औद्योगिक अस्थान सालारपुर का एक भूखंड 581 वर्गमीटर उद्योग स्थापनार्थ निर्धारित दर पर आवंटित किए जाने हैं। उद्यमी  उद्योग स्थापित करने हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवेदन पत्र 28 मार्च तक जमा कर सकते हैं।