SPOT LIGHT 24
उसहैत(बदायूं)
रिपोर्ट -एन के पाठक
नवागत थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह द्वारा बुलाई गई सुरक्षा समितियों की सक्रियता सम्बन्धी बैठक में गांव की सुरक्षा समिति यों को पुनः सक्रिय किए जाने पर जोर देते हुए थाना ध्यक्ष ने प्रधानों और संभ्रान्त नागरिको से सरकारी कार्यक्रम को धरातल पर लागू करने में पुलिस के सहयोग की अपील की।
थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना जनता के सहयोग के पुलिस पूरी तरह सफल नहीं हो सकती।उन्होंने सुरक्षा समितियों की सक्रियता, अपराध नियंत्रण में जनसहयोग, अनजान व्यक्ति यों पर नजर रखने, आपसी सहमति से विवादों का निस्तारण, व्यापारी वर्ग को सीसीटीवी कैमरों की महत्ता आदिपर विस्तृत चर्चा की और भरोसा दिलाया कि हर जायज कार्य में पुलिस कासहयोग मिलेगा।बैठक में रामवीर मिश्रा, महेश पाल यादव प्रधान, ओमेंद्र प्रताप सिंह, सोनू शर्मा, राजवीर सिंह पप्पू सिंह, सुरेश सिंह, तथा पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गोल्डी आदि मौजूद थे।