SPOT LIGHT 24
शाहजहांपुर
रिपोर्ट -पंकज गुप्ता
मीरानपुर कटरा।
पुलवामा में शहीद जवानों को स्कूलों और मदरसों में शोक सभाएं कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मदरसों के बच्चों ने दहशतगर्दी के खात्मे की दुआएं मांगी। मदरसा नादरउलूम और दर्सगाह इस्लामी में जवानों की शहादत पर गहरे रंजोगम का इजहार किया गया। बच्चों ने शहीद जवानों को खिराज-ए-अकीदत पेश की। मुल्क से दहशतगर्दी के खात्मे और शहीदों के परिवार को सब्र की दुआ की गई। स्वामी नंद किशोर आचार्य बाल विद्यालय और सत्भारती स्कूल भोजपुर में बच्चों ने कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दर्जनों युवाओं ने मेन बाज़ार से शहीद स्तंभ तक पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी करते हुए कैंडिल मार्च निकाला। मार्च में शामिल युवा हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान को सबक सिखाओ बंदे मातरम् के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए थे। शहीद स्तंभ पर शोकसभा कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
फोटो – कटरा के मदरसों और स्कूलों में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।