25 नवम्बर अयोध्या की “धर्म सभा” में कूच के लिए हिंदू जागरण मंच की बड़ी तैयारी को बैठक कर दिया गया अंतिम रूप

Spread the love

SPOT LIGHT 24

लखनऊ

अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु प्रस्तावित धर्म सभा में अपना व्यापक योगदान देने हेतु हिंदू जागरण मंच ने कमर कस ली है व धर्म सभा के सफल आयोजन हेतु संघ परिवार के सभी वैचारिक संगठन भी तैयारी में जोर शोर से लगे है | मंच के प्रांतीय मन्त्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया की हिन्दू जागरण मंच अवध प्रान्त से लगभग पचास हजार लोगों को अयोध्या ले जाएगा,उन्नाव जनपद से मंच व आरएसएस के अन्य वैचारिक हिंदू संगठन 200 बसों व 15 हजार लोगो को ले जाने की तैयारी कर चुके है बसे सभी ब्लॉक व नगर स्तर में सुलभ रहेंगी ताकि जाने वाले रामभक्तों को कोई असुविधा न हो |

इसके अलावा बहुत से कारसेवक ट्रेन,निजी साधनों इत्यादि से भी पहुचेंगे | कारसेवकों के लिए बसे 24 नवम्बर को ही रात्रि 8 बजे लग जाएंगी व रात्रि में ही रामभक्तों को लेकर प्रस्थान कर जाएंगी!

श्री द्विवेदी ने कहा अब राम मन्दिर निर्माण पर देरी का कोई औचित्य नहीं है भगवान राम पूरी जाति के आराध्य है क्योंकी दुनिया की पहली मानव निर्मित राजधानी होने का गौरव सिर्फ अयोध्या को प्राप्त हैं अतः अब जब मुस्लिम समाज से भी समर्थन की आवाजे उठ रही है तो मंदिर निर्माण शीघ्र हो जाना चाहिए |

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाअध्यक्ष अजय त्रिवेदी,नगरअध्यक्ष विकास सिंह सेंगर,नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला,युवाप्रभारी मनीष अवस्थी,युवा प्रभारी नितेश तिवारी,बिछिया अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी,उपाध्यक्ष विष्णुशंकर,उपाध्यक्ष शिवमआजाद,नगरमन्त्री शुभम कनौजिया,,मयंक मिश्रा,नगरमन्त्री अखिलमिश्रा,अधिवक्ता अमित तिवारी,पंकज द्विवेदी,नीरज दीक्षित,सत्यम शुक्ला,अटलबिहारी दीक्षित,प्रदुम्म्न शर्मा,कुलदीप,मोहित,सूरज सिंह,धर्मेन्द्र सविता,सचिन सविता,विक्रम सिंह,सौरभ शुक्ला,वीरेन्द्र सविता,उदय पाण्डेय,दीपक तिवारी,हितेश शुक्ला,राजेश शुक्ला,अजय सिंह,सुरेश सिंह,सुरेश ,मनोजआदि सैकड़ो राम भक्त मौजूद रहे |