SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव। हिन्दुस्तान को आजादी का सुख देने वाले महान जननेता, जिनकी विचारधारा व जीवनी ने आज भी पूरे विश्व को सत्य व अहिंसा का महत्तव समझने की ताकत दी, उन भारत देश के राष्ट्रपिता ’बापू’ महात्मा गांधी को उनके शहादत दिवस पर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने उन्नाव शहर स्थित गांधी की प्रतिमा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुये कही।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि बापू जी ने सदैव अहिंसा से संघर्ष करने का पाठ पढ़ाया और ऐसे अहिंसा के पुजारी व्यक्तित्व को दुर्भाग्यवश देश में स्थ्ति विपरीत अतिवादी, स्वार्थी, निरंकुश विचारधारा के लोगों ने भारत वर्ष के संत महात्मा की हत्या कर दी जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। किन्तु बापू ने अपनी शहादत देकर हम सब देशवासियों एवं कांग्रेसजनों को सीख दे गये कि देश में निरंकुश शासन को स्थापित न होने दे ऐसे सरकारों से संघर्ष की राह पर अनवरत चलते रहे अहिंसावादी देश हित के लिये।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने शहर स्थित गांधी चबूतरा का नये सिरे से जीर्णोंद्धार, साज-सज्जा करायी। पूर्व सांसद द्वारा गांधी चबूतरे का पुनर्निमाण कराने की प्रक्रिया का शहर के प्रबुद्धजनों द्वारा स्वागत एवं प्रशंसा योग्य कदम बताया गया।
श्रृ़ंद्धाजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रुप से अमित शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, संजय निगम, अनूप मेहरोत्रा, विवेक शुक्ला , अरुण कुशवाहा , राजीव रतन राजवंशी राहुल यादव ,समेत कांगेसजन उपस्थित रहे।