SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, आनन्देश्वर अर्पाअमेंट, सिविल लाइन निवासी 20 वर्ष के आशुतोष श्रीवास्तव शारीकर रूप से भले ही अक्षम थे लेकिन उनके विचार हिमालय से उंचे थे। उन्हे अचानक ह्रदयाघात हुआ था, लेकिन उस इंसान ने संसार से जाते-जाते अपने नेत्रो का दानकर जो आदर्श प्रस्तुत किया वह एक नजीर है।
नेत्रदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि 5 अक्टूबर को आशुतोष का निधन होने पर परिजनों द्वारा नेत्रदान कराने के आग्रह पर डा0 रहमानी ने काॅर्निया सुरक्षित किये थे, जिन्हे 13 अक्टूबर की रात टीपी नगर निवासी पुरूषोत्तम दास अग्रवाल का ीाी निधन हुआ था और उनका भी नेत्रदान कराया गया था। दोना ेनत्रदानियों ने चार लोगों का जीवन प्रकाशित कर दिया है। इस प्रत्यारोपण के साथ ही डा0 महमूद रहमानी ने अपनाी 1062वां निशुल्क काॅर्निया प्रत्यारोपण पूरा किया। चमनगंज स्थित शिफाा आई सेंटर में दिवंगत नेत्रदानियों को डा0 रहमानी , मनोज सेंगर ने अमर ज्योति सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुराग कपूर, जय मिश्रा, मदन भाटिया आदि उपस्थित रहे।