SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
11 दिसम्बर।

जिला स्तरीय गौ संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। 20 दिसम्बर के उपरान्त आवारा छूटे गौवंश को पकड़कर दातागंज रोड स्थित ब्रहमदत्त गौशाला भेजे जाएंगे। 20 दिसम्बर के बाद कोई भी गौवंश शहर में घूमते नजर नहीं आएंगे। गौवंश के भरण पोषण के अनुदान हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पत्रावली शीघ्र ही गौसेवा आयोग को भेजेंगे।
मंगलवार को डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूँ एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि लोगों में प्रचार प्रसार कराएं कि अवारा गौवंश को अवारा न छोडे़, 20 दिसम्बर के उपरान्त आवारा छूटे गौवंश को पकड़कर दातागंज रोड स्थित ब्रहमदत्त गौशाला भेजने की व्यवस्था करें। 20 दिसम्बर के बाद कोई भी गौवंश शहर में घूमते नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन को निर्देश दिए कि गौवंश के भरण पोषण के अनुदान हेतु पत्रावली शीघ्र ही गौसेवा आयोग को भेजें। समस्त पंजीकृत गौशालाओं पर उपलब्ध वर्मीकम्पोस्ट, गोबर, गोमूत्र के स्टाक का पता करें, जिसे बिक्री हेतु कार्यवाही की जा सके। वन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वह नर्सरी में वर्मी कम्पोस्ट खाद को प्रयोग करेंगे। गौवंश पर पकड़ने का 200 रुपए तथा प्रतिदिन भरण पोषण का 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आर एन वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।