17 मार्च को होगा प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह

Spread the love

SPOT LIGHT 24

कानपुर
रिपोोर्ट-हरिओम गुप्ता


कानपुर नगर, बर्रा बाईपास चैराहा पर गार्डेन लाॅज में प्रजापति महासभा उ0प्र0 की मासिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें 6वें सामूहिक विवाह की तैयारी को अंतिम रूप दिया।
बैठक में विनोद प्रजापति ने बताया कि आगामी 17 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन होगा जिसमें 15 जोडो का इसी प्रांगण में विवाह सम्पन्न हुगा। प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों ने 15 जोडो को कपडे वितरति किये तथा विवाह की तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में विनोद प्रजापति, मुकेश प्रजापति, डा0 गोविन्द, हरीलाल प्रजापति, मदनपाल, रामपाल, सत्यनारायण, डा0 मनोज, सीताराम प्रजापति, लक्ष्मीदेवी, मनोरमा, संगीता, नोनी प्रजापति तथा वर-वधु के साथ उनके माता-पिता आदि मौजूद रहे।