SPOT LIGHT 24
ग्रेटर नोएडा :
रिपोर्ट -गौरीशंकर सिंह
आज केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने जेवर विधान सभा के कुलेसरा , सूरजपुर के वैद्य जी कॉलोनी, बाराही मेला स्थल , सैनी गांव, वैदपुरा, अच्छेजा, पतवाड़ी गांव में अनुमानित 15 करोड़ के लॉकटाइल, नाली, सीसी रोड का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर बाराही मेला मैदान में केंद्रीय मंत्री ने से जनता से सीधा जन संवाद करते हुए उनकी समस्याएँ सुनीं और उनका जल्द निराकरण करने का वादा किया. सूरजपुर बराही मेला मैदान में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बाराही मंदिर पर ऐतिहासिक मेला के लिए रास्ता का निर्माण जल्द पूरा होगा और मंदिर परिसर को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संवारने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी गावों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है जिससे आज गांवों का विकास तीव्र गति के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि आदेश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. आज भारत की छवि विश्व पटल पर आगे बढ़ी है. आज देश में चारों तरफ विकास कार्य हो रहे हैं और अनेकों केंद्र सरकार की और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है
जिन से सबका साथ सबका विकास हो रहा है जैसे उज्जवला गैस योजना, सुकन्या योज,ना बैंक ऋण योजना, अटल पेंशन योजना, फसल बीमा योजना और अति महत्वपूर्ण आयुष्मान योजनाओं की जानकारी जनता को दी.
इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि आज क्षेत्र में सांसद निधि और प्रदेश सरकार की निधि से गांव की कॉलोनियों का विकास हो रहा है. आज गांव गांव में विकास कार्य हो रहे हैं और उन्होंने कहा कि आज जनता की समस्याओं का निवारण हो रहा है. आज जनता मोदी जी और योगी जी के कामों से खुश है।
गौरीशंकर सिंह