SPOT LIGHT 24
लखनऊ – खबर
सीतापुर के डीएम सहित 14 जिलों में नई तैनाती.
अखिलेश सीतापुर के नए डीएम बनाए गए.
मेधा रूपम सीडीओ बाराबंकी बनाई गई.
अरविंद सिंह सीडीओ प्रयागराज बनाए गए.
आशीष कुमार सीडीओ गोंडा बनाए गए.
निशा को सीडीओ बदायूं बनाई गई.
पवन अग्रवाल सीडीओ महाराजगंज बनाए गए.
मधुसूदन नागराज हुलगी सीडीओ सुल्तानपुर
प्रेरणा शर्मा सीडीओ मुरादाबाद बनाई गई.
एटा से जॉइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर महेंद्र सिंह तंवर का हुआ तबादला.
महेंद्र सिंह तंवर को सीडीओ शाहजहांपुर बनाया गया.
अजय कुमार दुवेदी सीडीओ सोनभद्र बनाए गए .
राजेंदर पेंसिया सीडीओ देवारिया बनाए गए.
राजागणपति आर . सीडीओ इटावा बनाए गए.
प्रणय सिंह सीडीओ सहारनपुर बनाए गए.
रेणु तिवारी विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा बनाया गया.
2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
अरविंद कुमार मिश्र सीडीओ मऊ बनाया गया.
प्रभुनाथ को सीडीओ अमेठी बनाया गया.