फाजिल्का के गांव इस्लाम वाला के नौजवान फौजी सुखचैन सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में पाई शहादत

Spread the love

SPOT LIGHT 24

फाजिल्का

फाइल फोटो शहीद सैनिक
        फाजिल्का के गांव इस्लाम वाला के नौजवान फौजी सुखचैन सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में पाई शहादत भारतीय फौज की 19 सिख रेजीमेंट में बतौर लांस नायक था तैनात शहादत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में दोड़ी शोक की लहर ।
           फाजिल्का के गांव इस्लाम वाला का रहने वाला सुखचैन सिंह जोकि 11 साल पहले भारतीय फौज की 19 सिख रेजीमेंट में भर्ती हुआ था जो अब बतौर लांस नायक तैनात था जो आज अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते शहादत का जाम पिया पी गया शहीद हुए फौजी के परिवारिक सदस्यों के अनुसार वह ड्यूटी के दौरान पेट्रोलिंग करते वक्त आतंकियों से मुठभेड़ हो गई जिसमें उसे गोली लगने से वह शहीद हो गया शहीद हुआ नौजवान सुखचैन सिंह शादी शुदा था जिसके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी परिवार में है जिसका पार्थिव शरीर कल तक उनके गांव में पहुंचेगा इसके बाद भारतीय फौज की परंपरा के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
           जहां शहीद हुए सुखचैन सिंह के पिता धर्मजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा जिसकी उम्र 28 साल थी और वह 2009 में फौज में भर्ती हुआ था जिसकी पोस्टिंग शुरू में रामगढ़ में हुई जिसके बाद वह जम्मू मुंबई और पुणे में ड्यूटी दे चुका है और अब वह अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी दे रहा था जहां पेट्रोलिंग करते वक्त आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया उन्होंने बताया कि उनके परिवार में चार लड़के फौज में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं और कल रात ही उन्हें फोन पर सूचना मिली की उनका बेटा आतंकवादी हमले में गोली लगने से शहीद हो गया है ।