Breaking news
SPOT LIGHT 24
बुलन्दशहर
3 दिसम्बर
आज उत्तर प्रदेश के बुलन्द शहर की स्याना कोतबाली क्षेत्र में गौकशी की शंका पर हुआ बबाल। अराजक तत्वों ने पुलिस पर फायरिंग, पथराव किया तथा पुलिस की गडी में आग भी लगायी। इस बबाल में कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह को गोली ब पत्थर लगे जिससे उनकी मौत हो गई, तथा और भी पुलिस कर्मी घायल हुए हैं
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिंगरावठी चौकी के जंगल में भारी मात्रा में मांस पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर भारी संख्या में आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। आस—पास के लोगों को शक था कि यह गोवंश है। गुस्साई भीड़ ने गढ़ बुलंदशहर रोड पर चिंगरावठी गांव के पास रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर स्याना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान स्याना पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाने का प्रयास किया। जिसको लेकर भीड़ ने उग्र रुप धारण कर लिया। बताया गया है कि बुलंदशहर में तब्लीगी इज्तिमा का समापन की वजह से रोड से जाम को हटवाने का अधिक प्रयास किया जा रहा था।
उसी दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। आरोप है कि पुलिस पर पथराव के बाद में फायरिंग कर दी। फायरिंग करते हुए देख पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। बताया गया है कि गोली लगने से स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार की मौत हो गई। इन्हें पत्थर भी लगे है। दरअसल में गुस्साई भीड़ ने गढ़ बुलंदशहर रोड को जाम लगाकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। वहीं मौके पर जुटी भीड़ ने चिंगरावठी चौकी पर भी हमला कर दिया था। इस दौरान चौकी में खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। साथ ही रोड पर खड़े हुए वाहनों को भी। वहीं पुलिसकर्मियों ने इधर—उधर भागकर जान बचाई है। बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस ने भी जवाब भी कार्रवाई की। उधर उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर गोलियां चला दी। बताया गया है कि पुलिस की गोली लगने से भाजपा नेता समेत 2 लोग घायल हो गए थे। इस घटना में भाजपा नेता मनीष की मौत हो गई। बताया गया है कि पुलिस की गोली लगने से मौत हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
वहीं योगी सरकार ने मौके पर कड़ी पुलिसबल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिए है। फिलहाल मौके पर मेरठ, अलीगढ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद आदि जिलों से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं पीएसी भी तैनात कर दी गई है। सूचना मिलने पर डीएम अनुज झा और एसएसपी केबी सिंह मौके पर पहुंचे। उधर आईजी रामकुमार पने बताया कि हालात काबू में है। मौके पर भ़ीड़ पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। जांच की जा रही है। बताया गया है कि मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आला अधिकारी हालात पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं।