SPOT LIGHT 24
CHANDIGARH
( जनवरी 3, 2018):
ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन फ्रंट (ट्राइसिटी) की जुझारु टीम ने कड़कती ठंड झेल रहे गरीबों के लिए GMSH-16 ( गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर 16) चंडीगढ़ एवं सामान्य बस स्टैंड सेक्टर 17, चंडीगढ़ के पास एक कैम्प का आयोजन किया । जिसमें ठंड से सिकुड़ते गरीबों के लिए 250 गरम कम्बल, स्वेटर एवं कुछ रजाइयां बांटी गई ।
HRPF की प्रेस सेक्रेटरी श्री मति सुषमा शर्मा एवं जनरल सेक्रेटरी प्रवीण विज ने अवगत करवाया कि इस नेक काम के लिए टीम का नेतृत्व HRPF टीम के राष्ट्रीय वाईस प्रेजिडेंट श्री ललित कपूर, प्रेजिडेंट यश पाल शर्मा ने किया, जिसमें सीनियर वाईस प्रेजिडेंट नवीन सांगवान , हेमंत बत्रा , अधिवक्ता देव व्रत, संजीव गोयल एवं 21 अन्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया ।
कालका से पधारी महिला अध्यक्षा चंचल सभरवाल, वाईस प्ररेसिडेंट बेला मोदी, डॉक्टर आशा लूथरा, सोनिया , आरती अरोड़ा, एवं अन्य महिलाएं अपने परिवार सहित आई और देर रात तक गरीब रिक्शा और ऑटो वालों को कम्बल एवं रजाइयां ओढ़ाने में तत्पर रहीे ।
जनरल सेक्रेटरी प्रवीण विज ने अवगत करवाया कि गरीबों को कम्बल , रजाइयां, स्वेटर बांटने का काम जारी रहेगा ।