SPOT LIGHT 24
Chandigarh
ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (ट्राइसिटी) की सारी जुझारु, कर्मठ और मेहनती टीम को बहुत बधाई , जिन्होंने आज इस सर्दी के मौसम में भी दूर दूर से आकर गरीबों को गर्म कपड़े, स्वेटर , कम्बल इत्यादि बांटने का नेक काम किया ।
आज HRPF टीम में श्री ललित कपूर , सीनियर वाईस प्रेजिडेंट ( नेशनल), श्री यश पाल शर्मा, प्रेजीडेंट श्री नवीन सांगवान, सीनियर वाईस प्रेजीडेंट, दिनेश के अलावा महिला टीम में श्री मति चंचल सभरवाल , महिला अध्यक्ष ,श्री मति बेला मनोज मोदी ,वाईस प्रेसिडेंट श्री मति सुषमा शर्मा , मीडिया प्रभारी, श्री मति सोनिया , श्री मति आशा लूथरा, श्री मति अनिता विज, श्री मति आशा लूथरा, सुश्री प्रतिभा और सीमा इत्यादि ने भाग लिया ।
जनरल सेक्रेटरी प्रवीण विज ने बताया कि HRPF फ्रंट समाज के लिए नेक काम करने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे ही कैम्पों का आयोजन करता रहेगा ।