SPOT LIGHT 24
बदायूँः
18 मार्च।

होली पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी लोग सहयोग करें। शान्ति बिगाड़ने वालों से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जुलूस निकलने वाले रास्तों पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ, प्रभारी थाना अध्यक्ष, विद्युत एक्सईएन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पैदल चल कर निरीक्षण कर ले। रोडवेज की बसों में जहरखुरानी करने वाले लोगों पर ड्राइवर एवं कंडक्टर की जिम्मेदारी है कि बस चलते समय बैठे सवारियों का फोटो खींच ले। जनपद के कस्बों में आने जाने वाले लोगों के लिए रात्रि 10 बजे तक बसें चलाई जाएगी। शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धारा 144 लागू बिना अनुमति के डीजे, होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली पर्व को सकुशल, शान्तिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होने जनपद के लोगों से होली का त्यौहार मिलजुल कर अमनचैन के साथ मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि सभी धर्म हमें आपसी प्रेम और भाई-चारे का ही संदेश देते हैं। सभी को एक दूसरे के धर्म व त्यौहार का आदर करना चाहिए। त्यौहार में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखनेवालों को डीएम व एसपी ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन पूरी पैनी नजर रख रहा है क्योकि चुनावी माहौल भी है और धारा-144 के साथ-साथ चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी है। डीएम ने होली त्यौहार पर बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं । उन्होने कहा कि मिलावटी मावा व मिठाइयों से बचने का सुझाव दिया। मादक पदार्थ के उपयोग पर कड़ी नजर रहेगी। डीएम ने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि होली में जनपद के समस्त कस्बों में देर रात्रि लगभग 10 बजे तक बसों का संचालन किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने लोगों से होली शांति से संपन्न कराने का तोहफा मांगा। उन्होंने असामाजिक तत्वों एवं खुराफाती को चेतावनी दी कि शांति से खिलवाड़ करने वालों को जेल भेजा जाएगा। अच्छे भावनाओं के साथ त्यौहार मनाए मनाएं जिससे देश में एक अच्छा संदेश जनपद का जाए। किसी के साथ जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास न करें जो होली खेलने के लिए इच्छुक है उसी के साथ प्यार भावना से होली खेले। होली में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिसमें शांति व्यवस्था भंग हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट के के अवस्थी साहित विभिन्न धर्मो से जुड़े लोग तथा नगर के सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।